
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिसके बाद जगह जगह भूस्खलन से जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 6 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि आज 30 जून के लिए भी राज्य के 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून के दौरान जून में 37 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के बाद तापमान भी सामान्य से कम रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।
वी ओ : मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में हिमाचल के अधिकांश भागों में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। राज्य के जिला मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला यहां एक दो स्थानों में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिला मंडी के पण्डोह में 123 एमएम, मंडी 120 एमएम, शिमला के सुन्नी में 110 एमएम, पालमपुर में 80 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं 30 जून यानी आज भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश होगी। कुछ एक इलाकों में जिनमें जिला मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 6 जुलाई तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। 2 और 3 जुलाई को ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी । जिला ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा कुछ एक इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़ दें तो बाकी सभी 10 जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। संदीप शर्मा ने कहा कि जून महीने अब तक 37 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश के बाद प्रदेश में तापमान सामान्य से कम हो रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।