
कुल्लू। बरसात की दस्तक के साथ ही कुल्लू में जनजीवन पर भी असर पड़ने लगा है। कुल्लू जिले में नदी-नाले भी उफान पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने जिले में दो जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि कोई नदी-नालों के नजदीक न जाए। ट्रैकिंग रूटों पर जाने वाले इच्छुक लोग भी मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्रैकिंग और भ्रमण का प्लान बनाएं। उपमंडल स्तर पर 11 से 12 सड़के बाधित हैं। सैंज- रैला पुल को बहाल कर दिया गया है। इसकी सुरक्षा का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनिहार के पास सड़क को बहाल करने का कार्य चल रहा है। जल्द यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) तीन में बिंदु ढांक में सड़क की बहाली का कार्य चल रहा है। यहां एक-दाे दिन में सड़क दोतरफा ट्रैफिक के लिए बहाल हो जाएगी। पिछले दिनों ब्यास में आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग को क्षति पहुंची थी। पिछले दिनों बारिश से पानी की 100 से अधिक स्कीमें बाधित थी इन सभी को बहाल कर दिया गया है। 30 से अधिक ट्रांसफार्मर बाधित हुए थे, जिनकी बहाली का कार्य चल रहा है। जीवानाला में बादल फटने से आई बाढ़ में बहे लापता दो लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ का खोज अभियान चौथे दिन भी जारी रहा।